लुटेरा के पास से 70 हजार नकद बरामद
Advertisement
हथियार व नकदी के साथ दो गिरफ्तार
लुटेरा के पास से 70 हजार नकद बरामद मड़ैया व भरतखंड ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से की इसलामपुर बहियार में छापेमारी बीते 24 जनवरी को कृषि समूह के कर्मी से 82 हजार की हुई थी लूट पसराहा : मडैया थाना क्षेत्र के इसलामपुर बहियार के एक बगीचा से पुलिस ने दो लुटेरों को […]
मड़ैया व भरतखंड ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से की इसलामपुर बहियार में छापेमारी
बीते 24 जनवरी को कृषि समूह के कर्मी से 82 हजार की हुई थी लूट
पसराहा : मडैया थाना क्षेत्र के इसलामपुर बहियार के एक बगीचा से पुलिस ने दो लुटेरों को नकदी व देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि छापेमारी करने पहुंची पुलिस के ऊपर हवाई फायरिंग कर एक लुटेरा फरार हो गया. सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 24 जनवरी को कृषि समूह के कर्मी अमित कुमार ईश्वर से लुटेरों ने अगुवानी महेशखूंट पथ पर देवरी कब्रिस्तान के समीप दिन दहाड़े अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर 82 हजार रुपये लूट लिया था .घटना के बाद गुप्त सूचना के आधार पर इसलामपुर बहियार में सर्च अभियान चलाया गया . बहियार में मड़ैया निवासी मो एजाज व मो खुर्शीद को 70 हजार नकद व एक देशी कट्टा के साथ किया गया . जबकि छापेमारी करने गयी पुलिस पर हवाई फायरिंग
करते हुए एक आरोपी फरार हो गया. फरार आरोपी मड़ैया निवासी मो रूस्तम की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है .उन्होंने बताया कि एसकेएस फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट की गयी थी. छापेमारी में मड़ैया थाना अध्यक्ष रंजीत रजक एवं भरतखंड ओपी अध्यक्ष राजकुमार साह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement