13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथूराम गोडसे का पुतला दहन

सीतामढ़ी : भाकपा कार्यालय परिसर में रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर वक्ताओं ने बापू के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया. कहा कि देश को आजाद कराने के लिए बापू ने लोगों को अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसात्मक रास्ते से मुकाबला करने का संदेश दिया. साथ हीं […]

सीतामढ़ी : भाकपा कार्यालय परिसर में रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर वक्ताओं ने बापू के कृतित्व व व्यक्तित्व को याद किया. कहा कि देश को आजाद कराने के लिए बापू ने लोगों को अंग्रेजों के खिलाफ अहिंसात्मक रास्ते से मुकाबला करने का संदेश दिया. साथ हीं उसका नेतृत्व किया. उन नेताओं को आलोचना की गयी, जो नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित कर मंदिर बनाने की साजिश कर रहे है. आज कुछ लोग गांधी के ‘स्वदेशी अपनाओ व विदेशी भगाओ’

के नारे को कलंकित कर ‘विदेशी लाओ व स्वदेशी हटाओ की बात कह रहे है.’ शहादत समारोह के बाद गोडसे के पुतला के साथ जुलूस निकाला गया. बाद में मेहसौल चौक पर पुतला दहन किया गया. मौके पर जयप्रकाश राय, राजकिशोर ठाकुर, रामबाबू सिंह, वैद्यनाथ हाथी, मो ग्यासुद्दीन, रामेश्वर मंडल, मौजे लाल शर्मा, सुमित कुमार, रोहित कुमार, नवल कुमार व मुरारी ने अपने विचार व्यक्त किये.

बापू की पुण्यतिथि पर स्वच्छता अभियान : सीतामढ़ी : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा व प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में स्वच्छता अभियान चलाया गया. सांसद प्रतिनिधि
श्याम कुशवाहा के रामपुर पड़ोरी गांव स्थित आवास पर बापू की पुण्यतिथि मनायी गयी. बाद में गांव में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. सांसद रामकुमार शर्मा ने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की, ताकि गांधी के सपनों को सकार किया जा सके. लोगों से खुले में शौच नहीं करने की अपील करने के साथ हीं घरों में शौचालय का निर्माण कराने को कहा गया. मौके पर जिलाध्यक्ष रामलक्ष्ण सिंह कुशवाहा के अलावा पंकज मिश्र, महंत कुशवाहा, अमित सहाय, मोहन साह, नागेंद्र कुशवाहा, संजीर आलम मंसूरी, विकास सिंह, अमित कुमार, संजीव प्रसाद, दारा सिंह व मुखिया रामा शंकर दास समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें