बांका : सदर थाना क्षेत्र के अश्वनी विशनपुर गांव निवासी कांती पाठक का पुत्र चंदन पाठक की मौत सोमवार को पुणे में हो जाने की सूचना मिली है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन पाठक की नौकरी हाल ही में रेलवे में लगा था. विगत 5 जनवरी 2017 को वो रेलवे के चतुर्थ वर्गी कर्मी के तोर पर योगदान के लिए पुणे गया था. जहां पर वो कुछ दिन अपने पद पर कार्य भी किया. सोमवार को वो अपने काम पे लगा था. इसी बीच रेल को झंडी दिखाने के क्रम में किसी ऊंची पहाड़ी से गिर कर चोटिल हो गया.
तत्काल उसे सहकर्मी के द्वारा उठाकर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना परिवार वालों को रेलवे एवं उसके सहकर्मी ने दिया. मौत की सूचना पर संपूर्ण गांव वासी शोकाकुल है. वहीं मृतक का भाई जो दिल्ली रेल में कार्यरत है वो घटना की सूचना मिलते ही पुणे के लिए रवाना हो गया है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.