सुपौल : जिले के विभिन्न हिस्सों में रविवार की शाम विषपान के कारण एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चियों की हालत गंभीर हो गयी. जानकारी के अनुसार किसनपुर थाना क्षेत्र के कमलजरी निवासी स्व सूर्यनारायण कामत की पुत्री शारदा कुमारी (12) घटना के वक्त घर में अकेली थी. किसी बात को लेकर परिवार में हुए नोक-झोंक से वह विचलित हो गयी और चूहे की दवा खा ली.
Advertisement
जहर खाने से बच्ची की मौत, दो की हालत गंभीर
सुपौल : जिले के विभिन्न हिस्सों में रविवार की शाम विषपान के कारण एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चियों की हालत गंभीर हो गयी. जानकारी के अनुसार किसनपुर थाना क्षेत्र के कमलजरी निवासी स्व सूर्यनारायण कामत की पुत्री शारदा कुमारी (12) घटना के वक्त घर में अकेली थी. किसी बात को लेकर […]
परिजनों ने बच्ची को सदर अस्पताल लाया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन भारती ने बताया कि अधिक मात्रा में चूहे की दवा खाने के कारण ही बच्ची की मौत हो गयी. दूसरी घटना किसनपुर थाना क्षेत्र के ही अभुआर की है. लाल बहादुर की पुत्री शालिनी (09) ने नींद की गोलियां खा ली. वहीं तीसरी घटना पिपरा थाना क्षेत्र की थी, जहां सोनू रजक की पुत्री सरिका रजक (18) डेटॉल का घोल पी लिया. चिकित्सक डाॅ भारती ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चियों का उपचार जारी है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. स्थिति बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद उसे बचाया जा सका.
उदाकिशुनगंज-चौसा मार्ग जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement