14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

त्रिवेणीगंज : थाना पुलिस ने मछली हाट के समीप से 30 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा. जानकारी अनुसार रविवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने सदल बल मुख्यालय क्षेत्र के मेला ग्राउंड परिसर स्थित मछली हाट पहुंचे. जहां उन्होंने 30 बोतल विदेशी शराब के […]

त्रिवेणीगंज : थाना पुलिस ने मछली हाट के समीप से 30 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा. जानकारी अनुसार रविवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने सदल बल मुख्यालय क्षेत्र के मेला ग्राउंड परिसर स्थित मछली हाट पहुंचे. जहां उन्होंने 30 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 22/17 दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया.

इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि रविवार की देर संध्या उन्हें सूचना मिली कि मेला परिसर से एक युवक बैग में अवैध शराब लेकर मचहा गांव की ओर पांव पैदल जा रहा है. सूचना मिलते ही सीआइटी समेत सशस्त्र बल के साथ जब उक्त स्थल पर पहुंचा तो पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा. जिसे दल में शामिल सअनि अनिल यादव, सीआईटी विकास कुमार, राजू कुमार, पंकज कुमार समेत अन्य पुलिस ने धर दबोचा. साथ ही तलाशी के दौरान युवक के बैग से 30 बोतल 180 एमएल हरियाणा निर्मित रॉयल स्टेज शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक मचका गांव वार्ड नंबर 12 निवासी मिथिलेश कुमार बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें