इसके बाद राज्य सरकार ने टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के अारागेट तथा टाटीसिलवे (टाटीसिलवे पश्चिम केबिन) सहित सिल्ली-पतराहातू रेलवे समपार (क्रॉसिंग) पर रेल अोवरब्रिज (आरअोबी) बनाने का निर्णय लिया. सिल्ली के डायवर्सन का काम भी हो चुका है तथा ब्रिज का निर्माण शुरू है. सिल्ली का आरअोबी करीब 29.39 करोड़, टाटीसिलवे का करीब 33.66 करोड़ तथा आरागेट का आरअोबी करीब 30.62 करोड़ की लागत से बनेंगे. कुल खर्च का वहन केंद्र व राज्य सरकार आधा-आधा करेगी.
Advertisement
अारागेट के रेल अोवर ब्रिज का निर्माण शुरू
रांची: रांची-पुरुलिया मार्ग पर अारागेट में रेल अोवर ब्रिज (अारअोबी) का निर्माण शुरू हो गया है. यहां पक्की सड़क वाला डायवर्सन (बाइपास) महीनों पहले से तैयार था. अब इसे खोल कर मुख्य सड़क बंद कर दी गयी है. वहां ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. वहीं टाटीसिलवे का डायवर्सन अभीबन रहा है. वहां […]
रांची: रांची-पुरुलिया मार्ग पर अारागेट में रेल अोवर ब्रिज (अारअोबी) का निर्माण शुरू हो गया है. यहां पक्की सड़क वाला डायवर्सन (बाइपास) महीनों पहले से तैयार था. अब इसे खोल कर मुख्य सड़क बंद कर दी गयी है. वहां ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. वहीं टाटीसिलवे का डायवर्सन अभीबन रहा है. वहां क्रॉसिंग से अागे टाटीसिलवे चौक की अोर बने डायवर्सन के बीच में एक मंदिर है, जिसे हटाया जाना है.
गौरतलब है कि पहले राज्य मार्ग संख्या-एक रही इस सड़क को अब नेशनल हाइवे घोषित कर दिया गया है. इस मार्ग पर लगातार बढ़ रही ट्रैफिक तथा दूसरी अोर रांची-मुरी सेक्शन में रेलगाड़ियों की भी बढ़ती संख्या के कारण रेलवे क्रॉसिंग पर जाम एक बड़ी समस्या बन गयी है. इन दोनों जगहों पर रेल अोवर ब्रिज की मांग लंबे समय से होती रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement