10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेइ हत्याकांड को ले विरोध मार्च

आक्रोश. लोगों ने पुलिस के खिलाफ अनदेखी का लगाया आरोप मनरेगा कर्मियों की सुरक्षा की मांग तेज शेखपुरा : मनरेगा के जेइ उज्जवल राज हत्याकांड में पुलिस शिथिलता के खिलाफ अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को शहर में विरोध मार्च निकाला. इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी पूर्व प्रदेश […]

आक्रोश. लोगों ने पुलिस के खिलाफ अनदेखी का लगाया आरोप

मनरेगा कर्मियों की सुरक्षा की मांग तेज
शेखपुरा : मनरेगा के जेइ उज्जवल राज हत्याकांड में पुलिस शिथिलता के खिलाफ अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को शहर में विरोध मार्च निकाला. इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ चंद्रवंशी प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी के अलावा भाजपा के प्रांतीय नेता शंभू शरण पटेल स्थानीय नेता पिंटू चंद्रवंशी सुखदेव प्रसाद मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर शहर के पटेल चौक से लेकर महासभा के समर्थकों ने समाहरणालय तक विरोध मार्च किया.
मौके पर एसपी समेत पुलिस महकमा के अन्य अधिकारियों पर शिथिलता का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा नेता पटेल ने कहा कि यह कैसी पुलिस व्यवस्था है
जहां एक इंजीनियर हत्या तब कर दी जाती है जब जब अपराधियों से घिरा हुआ पीड़ित पुलिस को अपने पर होने वाले अनहोनी की खबर देते हुए प्राणरक्षा की गुहार लगा रहा हो. उन्होंने कहा नैतिकता और मानवीय पहलू के नाते ऐसे पुलिस अधिकारियों को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. जहां सरकारी मुलाजिम ही सुरक्षित नहीं वहां आम लोगों की सुरक्षा का भला कौन जिम्मेवारी लेगा. इस मौके पर नेता पिंटू चंद्रवंशी ने कहा की जेई की हत्या पुलिस नाकामी का कारण रहा है. सरकार को ऐसे पुलिस अधिकारियों का अविलंब तबादला करनी चाहिए. वही मौके पर नेताओं ने मृतक जेई उज्जवल राज के आश्रितों को 50 लाख मुआवजा सरकारी नौकरी के साथ-साथ मनरेगा कर्मियों की सुरक्षा के मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें