बेगूसराय(कोर्ट) : व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित मां दुर्गा मंदिर से कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 कुमारी कन्या शामिल हुई. यह कलश यात्रा कचहरी रोड होते हुए काली स्थान से होकर पुन: इस मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई. इस मंदिर में मां दुर्गा के स्थायी प्रतिमा की प्राण -प्रतिष्ठा किया जायेगा.
यह कार्यक्रम दो दिवसीय है. एक फरवरी को इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और देर शाम में पट आम जनता के लिए खोला जायेगा. कलश यात्रा का आयोजन दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार अंबष्ट एवं सचिव न्यायालय कर्मी राजीव कुमार सिंह ने किया . इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य तुलसी झा ,दिवाली पंडित ,रामू महतो ,जितेंद्र महतो ,राम बहादूर साह आिद थे.