सीवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पचरुखी प्रखंड के निजामपुर में 22.785 लाख की लागत से बने जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे. इस केंद्र के वाटर टैंक की क्षमता 5000 हजार लीटर की है. पीएचइडी ने महादलित बस्ती के सभी घरों तक नल लगा दिया है. इसका निर्माण मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत हर घर नल जल योजना के तहत किया गया है.
सोलर अधारित मिनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बने इस जलापूर्ति केंद्र के उद्घाटन के बाद से सभी घरों पानी पहुंचने लगेगा. इसके निर्माण को लेकर प्रतिदिन कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर यहां जुटे रहे. उन्होंने बताया कि सभी कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा तरह-तरह के स्लोगन भी यहां विभाग द्वारा लिखे गये हैं. बने केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने किया.