7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघ की सोच पर राहुल ने ली चुटकी

पणजी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि भाजपा और संघ के नेता ‘‘हमेशा गुस्से में दिखते” हैं क्योंकि उनकी सोच दुनिया की सोच से मेल नहीं खाती. यहां अपने चुनावी भाषण ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि […]

पणजी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि भाजपा और संघ के नेता ‘‘हमेशा गुस्से में दिखते” हैं क्योंकि उनकी सोच दुनिया की सोच से मेल नहीं खाती. यहां अपने चुनावी भाषण ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गोवा की सरकार को न रिमोट से चलाएगी न किसी तानाशाह को यहां रखेगी. संघ के एक कार्यकर्ता द्वारा महाराष्ट्र के भिवंडी में दायर मानहानि के मुकदमे के सिलसिले में वहां की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होने के बाद राहुल शाम को पणजी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

कोर्ट में अपनी पेशी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस के नेता जहां ‘‘मुस्कुरा” रहे थे वहीं संघ के नेता ‘‘चेहरे पर गुस्सा” लिए बैठे थे. राहुल ने कहा, ‘‘मैं आज भिवंडी में था. वहां संघ की तरफ से मेरे खिलाफ केस दायर किया गया था. जब मैं वहां गया तो मेरे साथ अशोक चव्हाण, संजय निरुपम और अन्य कांग्रेसी नेता थे.” ‘‘मैं उन्हें देख रहा था, वो मुस्कुरा रहे थे.
मेरे पीछे संघ के नेता थे जिन्होंने मेरे खिलाफ मामला दायर किया था. कांग्रेस के नेता जहां मुस्कुरा रहे थे, संघ के लोग गुस्साए चेहरे लेकर बैठे थे.” अपने भाषण के दौरान राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के एक उडान के अनुभव को साझा किया जब वह एक भाजपा के नेता से मिली थीं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मैंने उनसे पूछा कैसी बातचीत रही. उन्होंने कहा कि हर कोई गुस्से मे था…वे मुस्कुरा नहीं रहे थे हालांकि उन्होंने बात सही तरीके से की.
जैसे वे (भाजपा) पुरी दुनिया से गुस्सा हों. मैं सोच रहा था कि भाजपा के लोग हमेशा गुस्सा क्यों रहते हैं. मुझे समझ आया कि उन्हें :भाजपा को: लगता है कि वो सबकुछ जानते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘जब संसद में कोई चर्चा होती है तो वो कहते हैं, तुम्हें ये बात समझ नहीं आ सकती.” संघ पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि संघ को लगता है कि वह सबकुछ जानता है.
उन्होंने कहा, ‘‘…और जब उन्हें ये समझ आता है कि उनकी सोच से बाकी दुनिया इत्तेफाक नहीं रखती तो वे गुस्सा हो जाते हैं. उनकी सोच आपसे काफी अलग है.” राहुल ने आरोप लगाया कि गोवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन के मुताबिक चलाया जा रहा है लेकिन कांग्रेस यहां किसी ‘‘तानाशाह” को नहीं बिठाएगी और न ही यहां ‘‘रिमोट से नियंत्रण” वाली सरकार होगी उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको तानाशाह नहीं देंगे. आज देश को सिर्फ एक शख्स चला रहा है. गोवा को रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है. गोवा में वही होता है जो मोदी चाहते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें