Advertisement
अत्याचार से लड़ने के लिए आगे आना होगा : ब्रह्मचारी
धनबाद : मौजूदा परिवेश में पूरे भारत वर्ष में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उत्पीड़न, शोषण का मामला बढ़ता जा रहा है. माता-बहनों की अस्मत खतरे में है. हिंदू स्वाभिमान से जीवनयापन कर सकें इस लिए छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की थी. आज वह स्वाभिमान कहां है. वह हिंदू राष्ट्र […]
धनबाद : मौजूदा परिवेश में पूरे भारत वर्ष में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. उत्पीड़न, शोषण का मामला बढ़ता जा रहा है. माता-बहनों की अस्मत खतरे में है. हिंदू स्वाभिमान से जीवनयापन कर सकें इस लिए छत्रपति शिवाजी ने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की थी. आज वह स्वाभिमान कहां है.
वह हिंदू राष्ट्र कहां है. अब वक्त है हिंदू उठे, जागृत हों. जागृत होकर हिंदू राष्ट्र की स्थापना करें. ये बातें हिंदू एक्जिस्टंस के संपादक उपानंद ब्रह्मचारी ने कही. वह बतौर मुख्य अतिथि रविवार को सरायढेला में तरुण हिंदू के 19वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. विशिष्ट अतिथि बिकर्ण नस्कर ने कहा कि हिंदुओं के एकत्रीकरण से ही उन पर हो रहे अत्याचार का खात्मा होगा. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया.
तीन प्रस्ताव पारित : तरुण हिंदू के अध्यक्ष डॉ एनएम दास के दिये तीन प्रस्ताव ‘संविधान में सेक्यूलर शब्द की जगह हिंदू शब्द लिखा जाये, संविधान से अल्पसंख्यक शब्द हटाया जाये व जो हिंदू नहीं है, जो भारत को माता नहीं मानता है, संस्कृति को नहीं मानता है उनका मतदान का अधिकार सीमित किया जाये’ सर्वसम्मति से पारित किये गये.
इनका रहा योगदान : कार्यक्रम का संचालन देवकीनंदन पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ दास ने किया. मौके पर चित्तरंजन सुराल, राजमंगल सिंह, हेना दास, अनिल चंद्र कुंभकार, उज्ज्वल बनर्जी, उज्ज्वल चक्रवर्ती, रमेश गांधी, रामानंद सिंह, प्रभात कुमार, सविता, सावित्री, निशाली, राजेश सिंह, बाप्पा सरकार, प्रदीप सिन्हा, राजेश विश्वकर्मा, दीपक चौधरी, मधु हरिभजन, शांति दा, मनोज, रवि दत्त आदि सक्रिय रहे.
कार्यक्रम स्थल अल्ट्रा स्कैन परिसर सरायढेला से स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा के साथ जुलूस निकाला गया. साथ में केसरिया झंडा लिये सैकड़ों लोग ‘हिंदुओं एक हों, शत्रुओं से लोहा लो, गौ गंगा और गीता, हम हैं उसके रक्षक, कश्मीर में पंडितों को बसाना होगा, गंगा को प्रदूषित करना बंद करो, गौ हत्या बंद करो’ आदि नारे लगाते चल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement