19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरियादी को है पति है की तलाश

एफसीसी में नौ मामलों की सुनवाई बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित एफसीसी (फैमिली काउंसेलिंग सेंटर) में रविवार को कुल नौ मामलों को सुनवाई हुई. नये मामले में तुपकाडीह निवासी सुमित्रा कुमारी मुर्मू ने बताया कि उनकी शादी विंधेश्वर सोरेन से हुई. एक बच्चे का जन्म भी हुआ. उसकी मृत्यु हो गयी. पति एक साल […]

एफसीसी में नौ मामलों की सुनवाई
बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित एफसीसी (फैमिली काउंसेलिंग सेंटर) में रविवार को कुल नौ मामलों को सुनवाई हुई. नये मामले में तुपकाडीह निवासी सुमित्रा कुमारी मुर्मू ने बताया कि उनकी शादी विंधेश्वर सोरेन से हुई. एक बच्चे का जन्म भी हुआ. उसकी मृत्यु हो गयी. पति एक साल से फरार हैं.
इस पर सेंटर ने संज्ञान लिया. पुराने मामलों में लक्ष्मी देवी व पिंटू केवट ने बताया : दोनों पति-पत्नी शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं. रीना देवी ने बताया : सेंटर से विदाई के बाद ससुराल में तीन माह तक सबकुछ ठीक रहा.
चास थाना को शाहीद रजा को उपस्थित कराने का आग्रह : पुन: ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुभांगी ने सेंटर में बताया कि विदाई के बाद ससुराल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. अफसाना खातून मामले में चास थाना प्रभारी को पत्र भेज कर शाहीद रजा को उपस्थित कराने का आग्रह किया गया. इसके अलावा अन्य मामलों में दोनों पक्षों को समझाया गया, जबकि कुछ पक्ष को पुन: सेंटर आने का निर्देश जारी किया गया. सुनवाई में नितेश टंडन, आरपी सिंह, अफरोज राणा, गंगा भालोटिया, आनंद जी, एके प्रसाद, बंगाली बैठा, नियोति डे, भुवन चंद्र दास, नीति, पूनम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें