मुजफ्फरपुर : जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर समस्तीपुर जानेवाली सवारी गाड़ी में चढ़ने के दौरान एक महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के चपेट में आ गयी. उसका दोनों हाथ कट गया और सिर भी फट गया. रेल पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.
महिला ने बताया कि वह साहेबगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी पारस प्रसाद सिंह की पत्नी गुड़िया देवी है. अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक महिला की स्थिति बहुत नाजुक है. उसका दोनों हाथ कट गया है और सिर फटा हुआ है. उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे.