19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्यूमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने देवेंद्र सिंह

रांची : फेडरेशन ऑफ जेसुइट अल्यूमिनी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जाइ )के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन ‘सिनरजाई’ का समापन रविवार को हुआ. मौके पर नये शाषी परिषद का चयन किया गया़, जिसमें देवेंद्र सिंह अध्यक्ष, जीपी गुप्ता, रिचर्ड गोंसाल्विस व भूमिका ठाकुर उपाध्यक्ष, सेंटिल कुमार सचिव, गैरी मास्करेन्हास संयुक्त सचिव, रेविन रॉय कोषाध्यक्ष, मनोज माइकल संपादक और […]

रांची : फेडरेशन ऑफ जेसुइट अल्यूमिनी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जाइ )के आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन ‘सिनरजाई’ का समापन रविवार को हुआ. मौके पर नये शाषी परिषद का चयन किया गया़, जिसमें देवेंद्र सिंह अध्यक्ष, जीपी गुप्ता, रिचर्ड गोंसाल्विस व भूमिका ठाकुर उपाध्यक्ष, सेंटिल कुमार सचिव, गैरी मास्करेन्हास संयुक्त सचिव, रेविन रॉय कोषाध्यक्ष, मनोज माइकल संपादक और हिमांशु, नील मणि, राज बंसल व एस रेड्डी सदस्य चुने गये़ अनिल चुघ व जॉन नीलांकाविल वूजा (वर्ल्ड यूनियन ऑफ जेसुइट एसोसिएशन) में जाई का प्रतिनिधत्व करेंगे़
सभी का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा़ अगला सम्मेलन तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडू में 2020 में होगा़ मुख्य अतिथि साउथ एशिया प्रोविंशियल फादर जॉर्ज पेट्टरी एसजे ने कहा कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान व श्रीलंका में उच्चतर अध्ययन के लिए मदद देने की आवश्यकता है़ उन्होंने सदस्यों से कहा कि सही दिशा में आगे बढ़े़
नये अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को दूसरों की मदद के लिए आगे आने की आवश्यकता है़ छोटी सी शुरुआत बड़ी पहल बन सकती है़ पर्यावरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा आदि क्षेत्र में समन्वित तरीके से काम करेंगे़ लोगों के लिए लाभकारी बनेंगे़ लाइफ सेवर्स के अतुल गेरा ने कहा कि युवाओं को रक्तदान आंदोलन से जोड़नेे की जरूरत है़
शिक्षिका बेला मोहन ने एमजीडी गोल की दिशा में विगत छह साल के राजधानी के स्कूलों की प्रगति की जानकारी दी़ नेशनल अल्यूमिनी एडवाइजर फादर सन्नी जेकब, शपथ शाह, शिवेंद्र मोहन शर्मा, विशाल जैन, प्रो राजश्री वर्मा, अविनाश दीवान, डॉ शिवराम कृष्णन, टिटू चोपड़ा, सौमित्र चौधरी, पार्था, एस सुब्रामण्यम व देशभर से आये प्रतिनिधि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें