Advertisement
मुर्गा लड़ाई ने बढ़ाई टुसू मेले की रंगत
रांची : रांची-नामकुम रोड स्थित हाइटेंसन इंसुलेटर फैक्टरी मैदान में रविवार को टुसू मेला आयोजित किया गया. मेला देखने के लिए आसपास के अलावा ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग आये थे. मेले मुर्गा लड़ाई देखने सुबह आठ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. मुर्गा लड़ाई के प्रथम विजेता को 5001 रुपये और […]
रांची : रांची-नामकुम रोड स्थित हाइटेंसन इंसुलेटर फैक्टरी मैदान में रविवार को टुसू मेला आयोजित किया गया. मेला देखने के लिए आसपास के अलावा ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग आये थे.
मेले मुर्गा लड़ाई देखने सुबह आठ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. मुर्गा लड़ाई के प्रथम विजेता को 5001 रुपये और दूसरे विजेता को 3001 रुपये दिये गये. मेले में लोगों ने तरह-तरह के व्यंजन का भी लुत्फ उठाया और घरेलू सामान की खरीदारी की.
चौड़ल प्रतियोगिता के विजेता को मिले 16 हजार : मेले में टुसू प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए काफी संख्या में प्रतिभागी चौड़ल लेकर आये थे.चौड़ल प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 16 हजार, द्वितीय विजेता को 11 हजार और तृतीय विजेता को सात हजार रुपये दिये गये.
वहीं, कुछ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये. समिति की अोर से दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसके आयोजन में अध्यक्ष भजोहरि महतो, गोविंद, हेमंत, सुरेंद्र, डोमन, अशोक महतो, राजेश प्रसाद सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement