Advertisement
झरिया विधायक के करीबी की गोली मार कर हत्या
धनबाद : झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह (28) की रविवार की शाम धनवाद में बिग बाजार के समीप दो अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से भाग गये. खून से लथपथ रंजय को ऑटो से इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, […]
धनबाद : झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह (28) की रविवार की शाम धनवाद में बिग बाजार के समीप दो अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक से भाग गये. खून से लथपथ रंजय को ऑटो से इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल से पुलिस को तीन खोखे मिले हैं.
सूचना मिलते ही विधायक संजीव भी अस्पताल पहुंचे. थोड़ी ही देर में एसएसपी मनोज रतन चोथे भी अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल में संजीव ने एसएसपी को बताया कि उनको मारने की साजिश थी. वह नहीं मिले तो रंजय को मार दिया गया. वह भाई समान था. विधायक समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को अस्पताल परिसर में तैनात कर दिया गया है. रंजय भगतडीह माडा कॉलोनी निवासी व रिटायर्ड माडाकर्मी बच्चू सिंह का छोटा बेटा था .नीलांचल कॉलोनी से लौट रहा था रंजय : रंजय ने हाल ही में सरायढेला नीलांचल कॉलोनी में फ्लैट खरीदा था. सिंह मेंशन (विधायक का घर) से वह शाम पौने पांच बजे स्कूटी से अपने फ्लैट कुछ सामान लाने के लिए गया. वहां पहुंचने के बाद उसने चाय पी. लौटते वक्त रंजय खुद स्कूटी चला रहा था. उसके पीछे सिंह मेंशन का ही स्टाफ राजा यादव बैठा था. राजा यादव ने मीडिया को बताया कि दोनों नीलांचल कॉलोनी से होते हुए सिंह मेंशन लौट रहे थे. इसी बीच बाइक सवार दोनों युवकों ने हम लोगों को घेर लिया और गोली चलाने लगा. रंजय भैया को सिर में गोली मारने के बाद दोनों अपराधी स्टील गेट की तरफ भाग गये.
पूर्व डिप्टी मेयर के घर के पास खड़े थे दोनों
चश्मदीदद राजा ने कहा कि हम लोग जब फ्लैट सिपाही जी का सामान लाने जा रहे थे तो पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के घर (रघुकुल) के गेट के पास वहीं दोनों शूटर खड़े थे. दोनों का मुंह मफलर से ढका था. फ्लैट से लौटते वक्त बिग बाजार के समीप वही दोनों घात लगाये खड़े थे. दोनों ने छह-छह राउंड गोली चलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement