13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा चक्र को टूटने नहीं दें

उपायुक्त ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की, कहा 12 वार्ड क्षेत्रों में बनाये गये थे पोलियो ड्रॉप सेंटर चिकित्सा पदाधिकारियों ने केंद्रों का किया निरीक्षण लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार पोलियो को दूर के लिए दृढ़ संकल्पित है. राष्ट्रीय पोलियो अभियान में सामूहिक रूप से काम कर सफल बनाना […]

उपायुक्त ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की, कहा
12 वार्ड क्षेत्रों में बनाये गये थे पोलियो ड्रॉप सेंटर
चिकित्सा पदाधिकारियों ने केंद्रों का किया निरीक्षण
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार पोलियो को दूर के लिए दृढ़ संकल्पित है. राष्ट्रीय पोलियो अभियान में सामूहिक रूप से काम कर सफल बनाना है.
उपायुक्त ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष के अपने बच्चों को अवश्य पोलियो की खुराक पिलायें.उन्होंने कहा कि अगर एक भी बच्चा छूट जायेगा तो सुरक्षा चक्र टूट जायेगा. उपायुक्त सदर अस्पताल परिसर में 29 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय पोलियो दिवस के शुभारंभ को संबोधित कर रहे थे.मौके पर डीआरडीए निदेशक संजय भगत, सिविल सर्जन एसपी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसके सिंह, डाॅ नीलमणि समेत कई चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे.
उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की. नगर पंचायत के सभी 12 वार्ड क्षेत्रों में पोलियो ड्रॉप सेंटर बनाये गये थे. इन केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों ने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक दी. रेलवे स्टेशन में भी पोलियो केंद्र बनाये गये थे. राहगीरों एवं स्टेशन में आने-जाने वाले बच्चों को भी पोलियो की दवा दी गयी. सिविल सर्जन एवं अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया.
प्रमुख ने पोलियो अभियान की शुरुआत की : चंदवा. रविवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी.
प्रमुख नवाहिर उरांव, उपप्रमुख फिरोज अहमद, बीडीओ देवदत पाठक, मुखिया पुष्पा देवी, प्रभारी डाॅ नंद कुमार पांडेय ने बच्चों को पोलियो की खुराक देकर अभियान की शुरुआत की. बीडीओ श्री पाठक ने कहा कि हर गांव-टोले में अभिभावक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलायें. प्रभारी ने बताया कि इसके लिए 144 बूथ बनाये गये है. इसके अलावे ट्रांजिट बूथ भी बनाये गये है. बच्चों को घर-घर जाकर दवा दी जायेगी.
बरवाडीह. पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में शून्य से पांच वर्ष के 18 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी. प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंचलाधिकारी राकेश सहाय व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुबोध ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. इस काम के लिए प्रखंड में बनाये गये
130 स्थायी केंद्र व चार मोबाइल केंद्रों पर लगभग 268 स्वास्थ्यकर्मी व 14 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. प्रखंड में तीन दिवसीय इस अभियान में 23,452 बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. 30 व 31 जनवरी को छूटे गये बच्चों को डोर-टू-डोर कार्यक्रम के तहत पोलियो की खुराक दी जायेगी.
अभियान की सफलता में चिकित्सा प्रभारी डाॅ एस के सुबोध, डाॅ शिशिर विनायक, डाॅ विनोद सुरीन, पर्यवेक्षक झमन सिंह,आलोक रंजन, राजेश सिन्हा, विनोद कुमार, रविकांत सिंह, विनय कुमार, युवराज सिंह, अर्चना सिंह, कुमोदनी केरकेटा, तारामनी कुजूर, फुलकेरिया मिंज, नर्मदा कुमारी, रवि प्रकाश आदि ने सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें