12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर मोबाइल सर्विस नहीं करने पर सोनी इंडिया पर 35,000 रुपये का जुर्माना

नयी दिल्ली : जिले की एक उपभोक्ता अदालत ने सोनी इंडिया और दिल्ली में उसके स्थानीय सर्विस सेंटर को उपभोक्ता को एक हाई-एंड सेलफोन के मूल्य जितने पैसे देने का आदेश दिया है. मोबाइल बारिश के पानी से खराब हो गया था जबकि कंपनी के विज्ञापन में दावा किया गया था कि वह जलरोधक है. […]

नयी दिल्ली : जिले की एक उपभोक्ता अदालत ने सोनी इंडिया और दिल्ली में उसके स्थानीय सर्विस सेंटर को उपभोक्ता को एक हाई-एंड सेलफोन के मूल्य जितने पैसे देने का आदेश दिया है. मोबाइल बारिश के पानी से खराब हो गया था जबकि कंपनी के विज्ञापन में दावा किया गया था कि वह जलरोधक है.

जिला फोरम ने कंपनी के सर्विस सेंटर को 35,000 रुपए :जो उस मोबाइल की कीमत है, और 1000 रुपये बतौर मुआवजा देने का निर्देश दिया है. सर्विस सेंटर ने पश्चिमी दिल्ली के धनराज को नियम एवं खरीद की शर्तों के तहत वारंटी खत्म होने की बात कहते हुए मोबाइल ठीक करने से मना कर दिया था.

फोरम ने कहा, ‘शिकायत से पता चलता है कि विरोधी पक्षों ने व्यापार के अनुचित तरीके अपनाये. उनकी ओर से सेवा में लापरवाही और कोताही की गयी. वे संयुक्त रूप से और पृथक रूप से भी सेवा में कोताही के उत्तरदायी हैं.’

शिकायत के अनुसार धनराज ने 18 जनवरी 2015 को सोनी का 35,000 रुपये का मोबाइल फोन खरीदा था जो नौ अगस्त 2015 को बारिश के पानी से खराब हो गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें