पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य भागों में आज भी बेहतर धूप निकलने के साथ प्रदेश में कल सामान्य तौर पर आकाश के साफ रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना का न्यूनतम तापमान कल के 13.8 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. पटना का अधिकतम तापमान कल के 23.2 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रदेश के तीन अन्य प्रमुख शहरों गया, भागलपुर और पूर्णिया का न्यूनतम तापमान कल के क्रमश: 12.7, 15.4 और 14.5 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 10.7, 12.8 और 12.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गया, भागलपुर और पूर्णिया में जिले में अधिकतम तापमान कल के क्रमश: 22.8, 23.0 और 23.2 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 24.1, 25.5 और 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम पूर्वानुमान में प्रदेश के इन चार प्रमुख शहरों में कल आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान के 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतम तापमान के 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जतायी गयी है.