अमरपुर : सबौर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव निवासी बीबी शहनाजा ने शनिवार को अमरपुर थाना में आवेदन देकर अपनी मां सजदा खातून को गायब करने का आरोप अपनी सगी मौसी पर लगायी है. शहनाजा ने बताया है कि उनकी मां की दिमागी हालत खराब रहने के कारण उसे डाक्टर को दिखाने बीती बुधवार को अमरपुर लायी थी. उसने अपनी मां को बैंच पर बैठा कर पानी लाने गयी इस बीच उसकी मां वहां से गायब हो गयी. खोजबीन करने पर पता चला की मौसी मैजुना खातून पति स्व. जलील खातून जो सुल्तानपुर में थी.
जब वहां मां को लाने गयी तो मौसी द्वारा गाली-गलौज किया गया और मां को घर में छुपा कर ताला बंद कर दिया. साथ ही दुबारा आने पर मु अरमान, मु. नौसाद, अनिस खां ने जान से मार देने की धमकी दी. जानकारी हो कि उक्त मामला जमीन विवाद को लेकर है. इसी जमीन को हासिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.