9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में बांका की महिला से सामूहिक दुष्कर्म

गोड्डा : गोड्डा में झाड़-फूंक के चक्कर में फंसी बांका की महिला के साथ मौलवी व उसके दो शागिर्दों ने हवस का शिकार बनाया. मामला सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव का है. पीड़िता बांका की रहनेवाली है. सुंदरपहाड़ी थाना में मामला दर्ज नहीं होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट में इस मामले को लेकर […]

गोड्डा : गोड्डा में झाड़-फूंक के चक्कर में फंसी बांका की महिला के साथ मौलवी व उसके दो शागिर्दों ने हवस का शिकार बनाया. मामला सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव का है. पीड़िता बांका की रहनेवाली है. सुंदरपहाड़ी थाना में मामला दर्ज नहीं होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट में इस मामले को लेकर परिवाद पत्र दायर किया है.

पीसीआर गोड्डा कोर्ट में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर किया है. वहीं कोर्ट ने संबंधित थाने को इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया है. पीसीआर संख्या 72/17 के तहत मामला लिया गया है.

क्या है पूरा मामला : घटना 24 जनवरी की रात की है. पीड़िता ने दिये गये आवेदन में बताया है कि घटना के दिन सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी के मौलवी के पास झाड़ -फूंक के लिए गयी थी. पीड़िता ने बताया कि संतान की चाहत थी. मौलाना ने बताया कि दवा दिये जाने का काम रात में होता है. यह कह कर महिला को रोक दिया.
गोड्डा में बांका…
घटना की रात ही मौलवी ने दो अन्य लड़कों को भी बुलाया. पीड़िता ने बताया कि तीनों ने मिल कर सुनसान जगह पर ले जाकर बारी- बारी उसके साथ मुंह काला किया. रोने-चिल्लाने के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा, तो दूसरे दिन पीड़िता सुंदरपहाड़ी थाने पहुंची. सुंदरपहाड़ी थाना में आपबीती सुनायी, लेकिन फरियाद सुनने के बजाय पीड़िता को लौटा दिया. थक हार कर महिला ने कोर्ट में पीसीआर के माध्यम से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की है.
सुंदरपहाड़ी के थाना प्रभारी जर्नादन सिंह ने बताया िक सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी का मामला नहीं आया है. मदरसा से संबंधित विवाद के बाद मारपीट का मामला है. दुश्मनी साधने के लिए जबरन इस मामले को दुष्कर्म के मामले में तब्दील कर दिया होगा. कोर्ट में पीसीआर दर्ज किये जाने की जानकारी नहीं है.
झांड़-फूंक के नाम पर मौलवी व दो शागिर्दों ने बनाया हवस का शिकार
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी गांव की है घटना
संतान की चाहत के लिए महिला आयी थी गांव, 24 जनवरी की रात की है घटना
सुनसान जगह पर ले जाकर किया मुंह काला
थाना में मामला दर्ज नहीं होने पर अनुमंडल कोर्ट में दर्ज कराया पीसीआर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें