10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

सुलतानगंज : तरंग प्रतियोगिता का आयोजन सीआसीसी दरबारी सिंह मध्य विद्यालय में किया गया. उद्घाटन प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी, संचालन समन्वयक भावानंद सिंह प्रशांत ने किया. कार्यक्रम में लंबी कूद में प्रथम मो शबा हुसैन, खुशबू खातून, 400 मी दौड़ में सलमान, आसमा खातून, रिले दौड़ में शिव कुमार, शबा हुसैन, अबू बसर, आदर्श आनंद, खुशी […]

सुलतानगंज : तरंग प्रतियोगिता का आयोजन सीआसीसी दरबारी सिंह मध्य विद्यालय में किया गया. उद्घाटन प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी, संचालन समन्वयक भावानंद सिंह प्रशांत ने किया. कार्यक्रम में लंबी कूद में प्रथम मो शबा हुसैन, खुशबू खातून, 400 मी दौड़ में सलमान, आसमा खातून, रिले दौड़ में शिव कुमार, शबा हुसैन, अबू बसर, आदर्श आनंद, खुशी कुमारी, शमा,खूशबू कुमारी, आशिया, 100 मी दौड़ में अजहरूद्दीन, निशा कुमारी, उंची कूद में अबू बसर,

आसमा खतून, चित्रकला में खुशबू, हिमानी, खुशबू कुमारी, क्विज में मो शमीम, गुंजा कुमारी, सुगम संगीत में सरताज, सलोनी, वर्ड कंपीटिशन में आदर्श आनंद, कविता लेखन में यश कुमार, खुशी भारती व कब्ड्डी में म वि मिर्जापुर की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में अशोक कुमार दास, शंकर राम, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार यादव, विनोद कुमार, अमरेंद्र कुमार, अंजू मिश्रा, रेखा रजक थे.

नारायणपुर . सनलाइट रेलवे मैदान पर शनिवार को आयोजित सीआरसीसी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मवि मधुरापुर बालक के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा. प्रतियोगिता में चार प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, चार सौ मीटर दौड़, सौ मीटर दौड़, रिले दौड़, पेंटिंग, क्विज, सुगम संगीत, कविता लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इससे पहले उद्घाटन बीडीओ सत्येंद्र सिंह व संचालक सुशील साह ने संयुक्त रूप से किया. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को सीआरसीसी संचालक सुशील साह व काेऑर्डिनेटर अजीत कुमार ने सम्मानित किया. निर्णायक मंडल में शिक्षक विनोद मंडल, लीना भारती, प्रकाश सिंह, मोहन ठाकुर, सुनीता बास्की,शोभा कुमारी, तनवीर व कैलाश पंडित शामिल थे. मौके पर प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश यादव, शिक्षक अभिमन्यु गोस्वामी, दीपक सिंह, सदय कुमार आदि मौजूद थे. मवि मधुरापुर बालक ने 13, कन्या मवि मधुरापुर ने तीन, मवि बलहा ने तीन पुरस्कार जीते. नवगछिया . बीआरसी खगड़ा के अंतर्गत सभी विद्यालयों के बीच शनिवार को तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खगड़ा के मुखिया प्रतिनिधि अमोद कुमार साहू व उपमुखिया वीणा देवी ने उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक प्रभाकर कुमर, बैरिस्टर प्रसाद सिंह मौजूद थे. समन्वयक राजीव कुमार व स्कूल के प्राचार्य जीवन कुमार सिंह ने संचालन किया. 100 मी, 400 मी, जलेबी दौड़, ऊंची कुद, रिल दौड़ आदि में बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. क्विज में मवि खगड़ा के अविनाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मवि खगड़ा के ही सूरज कुमार ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें