भागलपुर : रविवार को गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के जन्मदिन की तैयारी उनके हजारों समर्थक कर चुके हैं. गोशाला प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. झारखंड से सड़क मार्ग से रविवार को भागलपुर आ रहे गोड्डा सांसद का गोराडीह मार्ग से ही समर्थक स्वागत करेंगे. वहीं से खुली जीप में बैंड बाजे के साथ उन्हें परिवार के साथ गोशाला प्रागंण ले कर आयेंगे. वैसे एक सप्ताह पहले से ही उनके समर्थक उनके स्वागत की तैयारी में लग गये थे.
दिल्ली से भी उनके चाहने वाले उनके जन्मदिन समारोह में भागलपुर पहुंच गये हैं. पूरे शहर में होर्डिंग लगायी गयी है. रविवार को उनके जन्मदिन पर बहुत बड़ा केक तैयार हो रहा है. निशिकांत फैन्स क्लब द्वारा शनिवार को सबौर में बैठक करने के बाद सबौर कार्यालय परिसर में क्लब के सदस्यों द्वारा पौधा लगा जन्मदिन मनाया गया. इसकी जानकारी क्लब के जिला संयोजक प्राणिक वाजपेयी ने दी. इस माैके पर बमबम प्रीत, प्रभु प्रिंस, सानू सिंह, प्रशांत कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.