बाबूलाल मरांडी ने नहीं निभाई गार्जियन की भूमिका
Advertisement
पूर्व विधायक अरविंद सिंह का झािवमो से इस्तीफा
बाबूलाल मरांडी ने नहीं निभाई गार्जियन की भूमिका झाविमो से नेता भागते रहे, कुछ नहीं कर पाये : पूर्व विधायक भाजपा में जाने की संभावना जमशेदपुर : ईचागढ़ से तीन बार विधायक रहे अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने शनिवार को झाविमो से इस्तीफा दे दिया. वह अपना इस्तीफा झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को […]
झाविमो से नेता भागते रहे, कुछ नहीं कर पाये : पूर्व विधायक
भाजपा में जाने की संभावना
जमशेदपुर : ईचागढ़ से तीन बार विधायक रहे अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह ने शनिवार को झाविमो से इस्तीफा दे दिया. वह अपना इस्तीफा झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है. अब यह कयास लगाया जा रहा है कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे व अगला विधानसभा चुनाव भी भाजपा की ही टिकट पर लड़ेंगे. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी गार्जियन की भूमिका नहीं निभा सके. चुने हुए जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक पार्टी छोड़कर भागने लगे, लेकिन केंद्रीय अध्यक्ष मरांडी कुछ नहीं कर सके. यहां तक की डैमेज कंट्रोल भी नहीं किया.
उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों से उन्हें न्योता मिला है, लेकिन ईचागढ़ विस क्षेत्र के हित को देखते हुए ही निर्णय लेंगे. ईचागढ़ की जनता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ही अंतिम निर्णय लेंगे. शनिवार को रांची स्थित आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि वे दुखी मन से झाविमो से इस्तीफा दे रहे हैं. जब तक झाविमो में रहे, पूरी निष्ठा के साथ थे. संगठन को मजबूत करने में तन, मन व धन से सहयोग किया, लेकिन झारखंड में होने वाले राज्यसभा चुनाव में पार्टी का ढुलमुल रवैया रहा.
अरविंद सिंह का राजनीतिक सफर
कांग्रेस से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले श्री सिंह ने 1995 में ईचागढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विस चुनाव जीता. सन 2000 में यहां से भाजपा की टिकट पर चुने गये. 2005 में भाजपा के टिकट पर लड़े गये चुनाव में पराजित हुए और भाजपा छोड़ मरांडी के साथ चले गये. 2009 में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के खिलाफ चुनाव लड़ा. पहली बार लोकसभा चुनाव में उन्हें 80 हजार से अधिक मत मिले. इसी साल ईचागढ़ विस क्षेत्र से झाविमो के टिकट पर विस चुनाव लड़ा. झामुमो नेता सह सरकार में डिप्टी सीएम सुधीर महतो को हराकर उन्होंने हलचल मचाया और ईचागढ़ से तीसरी बार विधायक बने 2014 में ईचागढ़ विस से झाविमो के टिकट पर विस चुनाव में उतरे और हार गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement