मास्टर रौल में 72,383 का भुगतान, हो गयी 1.32 लाख की निकासी
Advertisement
सारवां में डोभा निर्माण में गड़बड़ी कार्य से अधिक हुआ भुगतान, जांच का निर्देश
मास्टर रौल में 72,383 का भुगतान, हो गयी 1.32 लाख की निकासी आरटीआइ से हुआ खुलासा देवघर : जिले भर में मनरेगा व भूमि संरक्षण से निर्मित डोभा पर सवाल उठने लगे हैं. इसमें मनरेगा से निर्मित डोभा में तो कई गड़बड़ियां सामने आयी है. सारवां प्रखंड के डहुआ पंचायत स्थित बंदरचुुट्टा गांव में मनरेगा […]
आरटीआइ से हुआ खुलासा
देवघर : जिले भर में मनरेगा व भूमि संरक्षण से निर्मित डोभा पर सवाल उठने लगे हैं. इसमें मनरेगा से निर्मित डोभा में तो कई गड़बड़ियां सामने आयी है. सारवां प्रखंड के डहुआ पंचायत स्थित बंदरचुुट्टा गांव में मनरेगा से निर्मित डोभा के चयन से लेकर भुगतान तक में सवाल खड़ा हो गया है. बंदरचुट्टा गांव निवासी धनंजय प्रसाद राय द्वारा मांगी गयी आरटीआइ से योजना के चयन व भुगतान में गड़बड़ियां मिली है. बंदरचुुट्टा गांव में दाग नंबर 290 व 220 की जमीन पर लाभुक अरुण राय के नाम से मनरेगा के तहत डोभा का निर्माण हुआ है. आरटीआइ के खुलासे के अनुसार ग्राम सभा की पंजी में अरुण राय नामक कोई व्यक्ति ही ग्राम सभा में उपस्थित नहीं है. पंजी में अरुण राय का हस्ताक्षर नहीं है. साथ ही दाग नंबर 220 की जमीन अरुण राय या उनके पूर्वज के नाम से नहीं है.
मस्टर रौल के अनुसार अरुण राय के डाेभा में पांच दिसंबर 2016 तक 72,283 रुपये का भुगतान मजदूरों को किया गया है, जबकि उक्त योजना में अब तक 1,32,260 रुपये की निकासी हो चुकी है. मस्टर रौल में कई ऐसे व्यक्ति के नाम दर्ज किये गये हैं जो कार्य करने में भी सक्षम नहीं हैं. मस्टर रौल में ओवर राइटिंग भी कई जगह की गयी है. पूरे मामले की शिकायत डीसी से किये जाने के बाद डीसी ने जांच का निर्देश दिया है. ग्रामीण धनंजय प्रसाद ने सारवां बीडीओ को भी जांच के लिए आवेदन दिया है.
बंदचुुट्टा गांव में डोभा निर्माण का मामला मेरे कार्यकाल का नहीं है. मुझे इसकी सूचना मिली है. पूरे मामले की जांच करवायेंगे. दोषियों पर कार्रवाई की जायेेगी.
– विजय कुमार, बीडीओ, सारवां
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement