12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा : रिक्त पद 81 अभ्यर्थी पहुंचीं मात्र 56

जमशेदपुर : जिले के सभी नौ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विषवार शिक्षिकाओं के पद पर नियुक्ति के लिए शनिवार को काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग साकची स्थित जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह की देखरेख में हुई. इसमें विभिन्न विषयों में शिक्षिका पद के लिए आवेदन करनेवाली 56 अभ्यर्थी शामिल […]

जमशेदपुर : जिले के सभी नौ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में विषवार शिक्षिकाओं के पद पर नियुक्ति के लिए शनिवार को काउंसेलिंग हुई. काउंसेलिंग साकची स्थित जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह की देखरेख में हुई. इसमें विभिन्न विषयों में शिक्षिका पद के लिए आवेदन करनेवाली 56 अभ्यर्थी शामिल हुईं. जबकि आवेदकों की संख्या 106 है. जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में विषयवार शिक्षिकाओं के कुल 81 पद हैं.

काउंसेलिंग में अभ्यर्थियों की जो उपस्थिति रही, उससे स्पष्ट है कि अभी भी पद रिक्त रह जायेंगे. अर्थशास्त्र विषय के सर्वाधिक 10 अभ्यर्थी काउंसेलिंग में उपस्थित हुए, जबकि हिंदी, अंग्रेजी व इतिहास विषय के आवेदकों की संख्या 9-9 रही. इसके अलावा अन्य विषयों में अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों से भी कम रही. कुल पांच टेबुल बनाये गये थे, जहां अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. काउंसेलिंग के लिए आयी कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि करीब दो माह, 31 मार्च तक के लिए यह नियुक्ति की जा रही है. ऐसे में वे क्यों ज्वाइन करें. आवेदन किया था, इसलिए काउंसेलिंग के लिए आ गयीं. काउंसेलिंग में एपीओ अखिलेश कुमार, डीइओ कार्यालय के एस गुहा, मिथिलेश मिश्रा, प्रेम, सन्नी समेत अन्य ने योगदान किया.

शिक्षिका नियुक्ति की काउंसेलिंग
106 में से 50 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
31 मार्च तक के लिए ही नियुक्ति, अभ्यर्थियों में निराशा
कहा – दो महीने के लिए क्यों ज्वाइन करें
विषयवार आवेदन व उपस्थिति
विषय रिक्ति आवेदन उपस्थित अनुपस्थित
हिंदी 9 19 9 10
अंग्रेजी 9 10 9 01
इतिहास 9 22 9 13
भूगोल 9 13 7 06
अर्थशास्त्र 9 16 10 06
भौतिकी 9 2 2 00
गणित 9 7 3 04
रसायन 9 2 1 01
जीव विज्ञान 9 15 6 09

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें