30 करोड़ का लगेगा प्लांट, टेंडर निकला
Advertisement
देवघर में कचरा प्रबंधन के लिए 60 करोड़ की स्वीकृति
30 करोड़ का लगेगा प्लांट, टेंडर निकला पछियारी कोठिया में निगम को मिली जमीन देवघर : झारखंड मंत्रीमंडल ने देवघर के कचरा प्रबंधन के लिए 60 करोड़ की स्वीकृति दी. जिसमें 25 करोड़ केंद्र सरकार, 20 करोड़ राज्य सरकार व शेष राशि पांच वर्षों में मिलेगा. इसके लिए निगम को काफी समय बाद पछियारी कोठिया […]
पछियारी कोठिया में निगम को मिली जमीन
देवघर : झारखंड मंत्रीमंडल ने देवघर के कचरा प्रबंधन के लिए 60 करोड़ की स्वीकृति दी. जिसमें 25 करोड़ केंद्र सरकार, 20 करोड़ राज्य सरकार व शेष राशि पांच वर्षों में मिलेगा. इसके लिए निगम को काफी समय बाद पछियारी कोठिया में 20 एकड़ जमीन मिला है. 30 करोड़ की लागत से प्लांट की स्थापना होगी. जिसका टेंडर भी निकल गया है. ज्ञात हो कि लंबे अर्से से देवघर में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए जमीन की तलाश थी. वहीं प्लांट भी स्थापित करने की मांग उठ रही थी.
आखिरकार ठोस कचरा प्रबंधन के प्रति सरकार गंभीर हुई और राशि की स्वीकृति दे दी. इस प्लांट के स्थापित हो जाने से देवघर को स्वच्छ, साफ बनाने के अभियान को बल मिलेगा.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राशि की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति अभार व्यक्त किया है और नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक नारायण दास व प्रथम मेयर राज नारायण खवाड़े को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement