9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान काम के लिए हो समान वेतन

आक्रोश. िबहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया प्रमंडलस्तरीय धरना दरभंगा : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रमंडलस्तरीय धरना दिया. प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम की अध्यक्षता में हुई धरना में दरभंगा के अलावा समस्तीपुर एवं मधुबनी के शिक्षक शामिल हुए. राज्य उपाध्यक्ष […]

आक्रोश. िबहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया प्रमंडलस्तरीय धरना

दरभंगा : समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रमंडलस्तरीय धरना दिया. प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम की अध्यक्षता में हुई धरना में दरभंगा के अलावा समस्तीपुर एवं मधुबनी के शिक्षक शामिल हुए. राज्य उपाध्यक्ष शंभु यादव ने कहा कि सरकार सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की घोषणा कर शिक्षकों को ठग रही है. उन्हें समान वेतन का लाभ दें तब ही आंदोलन थमेगा. मधुबनी के प्रधान सचिव अवधेश झा, रंजन चौधरी सुरेंद्र यादव, मो मुर्तुजा,
लीलाधर पासवान, डॅ सीमा यादव, पिंकी कुमारी, मीनाक्षी मिश्रा, बबीता कुमारी ने उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार समान वेतन मिलने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प जताया. समस्तीपुर के जिला उपाध्यक्ष अनुराग कुमार एवं तेजनारायण, सुधीर कुमार चौधरी, भारती कुमारी, अनिल कुमार अनल आदि ने राज्य कर्मियों की भांति सुविधा एवं दर्जा देने की मांग की.
सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा ने कहा कि सेवाशर्त्त अविलंब लागू किया जाना चाहिए. वक्ताओं ने शिक्षकों को भवन निर्माण, छात्रवृत्ति, पोशाक, मध्याह्न भोजन से मुक्त करने की मांग की. उनका कहना था कि इससे गुणवत्ता शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा बदनामी नियोजित शिक्षकों की होती है. धरना को संजय कुमार राय, अजय कुमार, नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार झा सुमन, अजय कुमार मिश्र, मो जसीम, पुष्पा कुमारी, संगीता कुमारी, कृष्ण पासवान, विजय पासवान, शारदा मिश्र, नारायणजी झा, गुड्डी कुमारी, यासमीन आरा, मंजू कुमारी, मेनका कुमारी आदि मौजूद थी.
कर्पूरी चौक पर धरना देते प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें