गोड्डा : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर मतदाताओं को पेंटिंग के माध्यम से जागरूक करने वाले भारत भारती पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र मो लारेब हसन को राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला है. दिल्ली के मानिक शो सेंटर में 25 जनवरी को संपन्न हुए नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में झारखंड के दो छात्र मो लारेब हसन के अलावा व चतरा से अमृता वर्मा शामिल हुई थी.
गोड्डा के मो लारेब ने नेशनल स्तर पर अपनी पेंटिंग के मुख्य विषय एवरी वोट काउंट में बेहतरीन पेंटिंग के बदौलत तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे राज्य सहित अपने विद्यालय का नाम भी रोशन किया है. मानिक शो सेंटर में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व इलेक्शन कमीशनर डॉ नसीम जैदी द्वारा मो लारेब को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इधर, जिला उप निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार सहित विद्यालय के निदेशक प्राण किस्टो सिंह, प्रलय सिंह व विद्यालय सचिव शोभा कुमारी सिंह के अलावा स्कूल मैनेजमेंट में संदीप कुमार, एडमिनिस्ट्रेटर रितेश कुमार ने छात्र मो लारेब को बधाई दी है.