कतरीसराय : शनिवार को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले चतुर्थ से दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बिग बॉस क्लब भैंदी द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रखंड में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे,
जिनमें आर्य आवासीय विद्यालय कतरीसराय, सर्वोदय पब्ल्कि हाइस्कूल कतरीसराय, महावीर पब्लिक स्कूल छाछु बिगहा शामिल है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले एक से 30 स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर वाद-विवाद तथा क्विज में मुकाबला करा कर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र व पारितोषिक दिया जायेगा.