बक्सर. बिजली विभाग द्वारा सिमरी प्रखंड की खरहाटाड़ पंचायत और लहना गांव में शुक्रवार को छापेमारी की गयी, जहां से चोरी से बिजली जलाते हुए चार लोगों को पकड़ा गया और उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही 70 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.
एकाएक बिजली विभाग द्वारा की गयी छापेमारी से हड़कंप मच गया. जेइ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. इस संबंध में जेइ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि सिमरी प्रखंड की खरहाटाड़ पंचायत के लहना गांव में चोरी छिपे अवैध रूप से बिजली जलायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से तारकेश्वर सिंह, सुशील सिंह, वीरेंद्र शर्मा सहित चार लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा गया. इन लोगों पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही चारों लोगों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.