Advertisement
नाली के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट
नावानगर व कृष्णाब्रह्म में भी भूमि विवाद को लेकर भांजी गयीं लाठियां प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच राजपुर/नावानगर/कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में अमरेश साह उर्फ जंगली बुरी तरह से घायल हो गये, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य […]
नावानगर व कृष्णाब्रह्म में भी भूमि विवाद को लेकर भांजी गयीं लाठियां
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच
राजपुर/नावानगर/कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में अमरेश साह उर्फ जंगली बुरी तरह से घायल हो गये, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में किया गया. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नाली का पानी गली में गिरने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी़
इसी बात को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा रास्ते में पानी गिराने से मना किया गया़ इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच पहले कहा सुनी हुई, इसके बाद देखते-ही-देखते ही दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये और लाठी डंडा चलने लगा, जिसमें एक पक्ष के अमरेश साह घायल हो गये़
इस मामले को लेकर इनके द्वारा दूसरे पक्ष के प्रेम साह और राजू साह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय थाना के दफाडीहरी गांव में दो पक्षों के बीच जम कर लाठियां चलीं, जिसमें छह लोग घायल हो गये. जानकारी के डाफडीहरी गांव में बकरी के विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर लाठियां चलीं, जिसमें श्याम सुंदरी देवी, राधिका देवी, शोभनाथ राम, बीरा राम, लालसाहेब राम, शुकूर राम, हरिहर राम आदि जख्मी हो गये, जिसे पीएचसी नावानगर में इलाज हुआ साथ ही सिकरौल थाना के भदार गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में मारपीट हुई, जिसमें सझरिया देवी घायल हो गयी, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएचसी से सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया है. कृष्णाब्रह्म प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सोवां गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर आपस में जमकर लाठियां चलीं, जिसमें एक पक्ष के सुरेश कोहार का सिर फट जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement