Advertisement
आज बड़े इलाके में बिजली बंद रहेगी
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर राजधानी की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके तहत बिजली के खंभों की रंगाई और मरम्मत की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को कोकर शहरी सब स्टेशन से बिजली बाधित रहेगी. 11 केवी नामकोम फीडर व पॉवर हाउस फीडर से सुबह 11 से दिन […]
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर राजधानी की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके तहत बिजली के खंभों की रंगाई और मरम्मत की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को कोकर शहरी सब स्टेशन से बिजली बाधित रहेगी.
11 केवी नामकोम फीडर व पॉवर हाउस फीडर से सुबह 11 से दिन के चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में कांटाटोली, गढ़ाटोली, लोअर वर्द्धमान कंपाउंड, वर्द्धमान कंपाउंड, मौलाना आजाद कॉलोनी, डंगराटोली, इदरीश कॉलोनी, नेताजी नगर, रमजान कॉलोनी, राजा कॉलोनी, भुइयां टोली, सामलौंग, पुरुलिया रोड इलाके में बिजली नहीं रहेगी. 33 केवी उप केंद्र खेलगांव होटवार से सुबह 10 बजे से शाम चार बजे से बिजली की आपूर्ति नहीं होगी.
इसमें 11 केवी नागाअर्जुन फीडर से हाउसिंग काॅम्प्लेक्स, कला मंदिर, 11 केवी सेंट्रल जेल, 11 केवी जैप महिला बटालियन, मेधा डेरी, फोरेंसिक लैब, 11 केवी गाड़ी गांव से गाड़ी खाना, पाहन टोली, स्टेट म्यूजियम, महुआ टोली, सुधा पशु आहार के आसपास बिजली नहीं रहेगी. इसके अलावा 11 केवी राजभवन सब स्टेशन के वीआइपी फीडर, 11 केवी सेंट्रल जेल फीडर, 11 केवी महिला बटालियन फीडर, 11 केवी नागार्जुना फीडर, 11 केवी गाड़ीगांव फीडर और रातू रोड सब स्टेशन के 11 केवी एआइआर फीडर से भी सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement