भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आम लोगों की तरह जीवन जीने और मां बनने का सुख पाने की तमन्ना लिये एक ट्रांसजेंडर ने शुक्रवार को शादी कर ली. उसने एक पुरुष से शादी की है और ख्वाहिश जतायी कि वह आम महिलाओं की तरह एक दिन वह मां बनना चाहती है. शादी के बाद दुल्हन बनी ट्रांसजेंडर ने कहा कि वह समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना चाहती है और समाज के अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहती है. इस जोड़ी ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ लिए सात फेरे लिये.
दुल्हन बनी ट्रांसजेंडर का नाम मेघा बताया जा रहा है जिसने आगे कहा कि कहा कि लोग की यह सोच होती है कि ट्रांसजेंडर शादी नहीं कर सकती, मां नहीं बन सकती, लेकिन मैं उन सब को गलत साबित कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी. हम भी महिलाएं हैं और आम जिंदगी जीने की ओर आगे कदम बढा रहीं हैं.
मेघा ने जिस शख्स से शादी की उसका नाम बसुदेव बताया जा रहा है. यह जोड़ी अपनी आने वाली जिंदगी के लिए काफी उत्साहित है. यदि यहां अधिकारों की बात करें तो एक ट्रांसजेंडर की शिक्षा, रोजगार और समाज के अंदर की जिंदगी आसान नहीं है. इस संबंध में मेघा कहतीं हैं कि ट्रांसजेंडर्स को लेकर लोगों के दिमाग में गलत धारणा बैठी हुई है उसे दूर करना बेहद जरूरी है और इसी धारणा को तोड़ने के लिए उसने बीड़ा उठा लिया है.
मेघा ने बताया कि उसने स्पेशल सर्जरी करायी है ताकि वह आने वाले समय में मातृ सुख का अनुभव कर सके.