Advertisement
रनिंग स्टॉफों से 15-16 घंटे लिया जा रहा कार्य
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के डिवीजनल सम्मेलन आयोजित पे स्केल में हो रहे भेदभाव को समाप्त करने पर दिया गया जोर आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात स्थित गार्ड लॉबी के निकट ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के डिवीजनल सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के महासचिव एके श्रीवास्तव ने कहा […]
ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के डिवीजनल सम्मेलन आयोजित
पे स्केल में हो रहे भेदभाव को समाप्त करने पर दिया गया जोर
आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात स्थित गार्ड लॉबी के निकट ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के डिवीजनल सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के महासचिव एके श्रीवास्तव ने कहा कि रनिंग स्टॉफ कठिन परिस्थितियों में दिन रात काम करते हैं परंतु रेल प्रबंधन उनके हितों की उपेक्षा कर रहा है.
उन्होंने कहा कि रनिंग स्टॉफ के गार्ड एवं ड्राइवर से रोजाना सामान्य कार्य अवधि से कहीं अधिक देर तक 15-16 घंटे काम कराया जाता है और उन्हें निर्धारित विश्रम की तय अवधि में भी काम करने को बाध्य कि या जाता है. इससे स्टॉफ का स्वास्थ्य खराब हो रहा है और वे बीमार पड रहे हैं.
उन्होंने कहा कि रनिंग स्टॉफ और स्टेशन मैनेजर की शैक्षणिक योग्यता समान होने के बावजूद स्टेशन मैनेजर का ग्रेड पे बढाकर 4200 रूपये किया गया है जबकि रनिंग स्टॉफ का ग्रेड पे 2800 रूपये ही रखा गया है, कोई बढोत्तरी नहीं की गयी है. रनिंग स्टॉफ के रिटायरमेंट बेनिफिट में कटौती की योजना की जा रही है. उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और दो फरवरी को ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के बैनर तले सात सूत्री मांगों के समर्थन में दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले महाधरना में ज्यादा से ज्यादा रेल कर्मियों के शामिल होने का आहवान किया.
अवसर पर एमएस तिवारी, एसएस कामथ, वीए सिंह, बीआर सिंह, एके मीणा, मासूम अहमद, एमके सिंह, आरके भारती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement