19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”किसानों को नहीं मिल रही सिंचाई की सुविधा”

हम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं किसान औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिला मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है और यहां के अधिकांश किसान खेतीबाडी कर अपना भरण-पोषण करते हैं. सरकार किसानों से भूमि व सिंचाई का कर तो लेती है, लेकिन उसके मुताबिक सुविधा नहीं दी […]

हम कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा
औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं किसान
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिला मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है और यहां के अधिकांश किसान खेतीबाडी कर अपना भरण-पोषण करते हैं. सरकार किसानों से भूमि व सिंचाई का कर तो लेती है, लेकिन उसके मुताबिक सुविधा नहीं दी जाती. उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय के समक्ष हिंदुस्तानी अवाम मोरचा द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम के मौके पर कार्यकर्ताओं ने कही. हम कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले वर्ष प्रकृति के प्रकोप से रबी व खरीफ फसल से काफी क्षति पहुंची थी, लेकिन अब तक किसानों का मुआवजा नहीं दिया गया.
इस बार धान की फसल हुई, तो सहकारिता विभाग द्वारा धान खरीद में कोताही बरती जा रही है. इसके कारण किसान अपने धान को औने-पौने दाम पर बेचने को विवश हैं. साथ ही, किसानों की आज कई समस्याएं हैं. लेकिन, इसे दूर नहीं किया जा रहा है. धरना के माध्यम से हम कार्यकर्ताओं ने कई मांगें जिला पदाधिकारी के समक्ष रखी हैैं. इसमें प्रमुख रूप से किसानों से धान का क्रय कर बोनस के साथ उनके खाते में राशि भेजा जाये.
पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदा से किसानों की हुई फसल नुकसान को आकलन कर जल्द मुआवजा दिया जाये, वृद्धा पेंशन में हो रही अनियमितता को दूर किया जाये और लाभुकों को पेंशन उपलब्ध करायी जाये, इंदिरा आवास में व्याप्त अनियमितता को दूर किया जाये और लाभुकों को दूसरी किस्त का पैसा दिया जाये, जैसी 12 मांगें शामिल हैं. धरना की अध्यक्षता अखिलेश मेहता व संचालन अजय भुइंया ने किया. इस मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह, सुनील चौबे, अशरफ अली, सत्येंद्र राय, मितेंद्र सिंह, मनीष पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें