Advertisement
सशक्त राष्ट्र के निर्माण में एक-एक वोट का महत्व
भभुआ नगर : बुधवार को सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने किया. इस मौके पर जिला प्रभारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम युवा […]
भभुआ नगर : बुधवार को सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने किया. इस मौके पर जिला प्रभारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण है.
उन्होने मतदाता दिवस सहित स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान व वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाये जाने सहित अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला. इस दौरान सभा कक्ष में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी का मतदाता दिवस को लेकर संबोधन भी दिखाया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी मतदान व मतदाताओं से जुड़ी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की. वहीं डीएम ने सभा कक्ष में मौजूद सभी लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय व भाषा सहित अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई. इसके अलावा नये मतदाताओं को डीएम के द्वारा इपिक कार्ड भी वितरित किया गया.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत : मतदाता दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता में उदासी देवी के वर्ग नौ के शैलेश कुमार ने प्रथम, अटल बिहारी हाइकूल के वर्ग नौ के अंकित कुमार ने दूसरा और महाबल भृगुनाथ +2 हाइस्कुल कोरिगांवा बहेरा के 11 वीं की छात्रा शबनम आफरी ने तीसरा स्थान हासिल किया.
भाषण प्रतियोगिता में महाबल भृगुनाथ हाइस्कुल की वर्ग 11 वीं की हिना नाजनीन ने पहला, प्रोजेक्ट शांति बालिका हाइस्कुल, मोहनिया की दुर्गा तिवारी ने दूसरा व एसवी हाइस्कूल राजन जायसवाल ने तीसरा स्थान पाया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में एसवीपी कॉलेज के बीएससी पार्ट वन के छात्र रवि कुमार ने पहला, प्रोजेक्ट शांति बालिका हाइस्कूल मोहनिया की सिम्मी कुमारी ने दूसरा और उदासी देवी हाइस्कूल की रुचि कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया.
स्लोगन प्रतियोगिता में एसवी हाइकूल, मोहनिया, के विकास कुमार ने पहला, प्रोजेक्ट शांति बालिका हाइस्कूल, मोहनिया, की सिंपी कुमारी ने दूसरा व उदासी देवी हाइस्कूल की सुशीला कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया.
इन सभी विजेता प्रतिभागियों को डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विश्वंभर नाथ सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामाशंकर सिंह, डीडीसी दिलीप कुमार, रवींद्र कुमार, केके उपाध्याय, रामराज प्रसाद, देवबिंद कुमार, अमेरिका प्रसाद, सरफराज आलम, चंद्र प्रकाश आर्य, संतोष सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, पारस नाथ सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement