13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने गणतंत्र दिवस पर दी राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री को बधाई

मास्को : गणतंत्र की पूर्व संध्या पर रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि भारत के साथ विशेष साझीदारी रुस की विदेश नीति की अडिग प्राथमिकता है. पुतिन ने बधाई संदेश में कहा, कि स्वतंत्रता के बाद दशकों के विकास के […]

मास्को : गणतंत्र की पूर्व संध्या पर रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि भारत के साथ विशेष साझीदारी रुस की विदेश नीति की अडिग प्राथमिकता है.

पुतिन ने बधाई संदेश में कहा, कि स्वतंत्रता के बाद दशकों के विकास के साथ भारत ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी एवं अन्य क्षेत्रों में शानदार सफलता हासिल की है. आपका देश क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के अहम मुद्दों को सुलझाने में महत्वपूर्ण एवं रचनात्मक भूमिका निभाता है.

उन्होंने कहा, कि हम विभिन्न क्षेत्रों में आपसी रुप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की हमारी तत्परता को फिर से दोहराते हैं. इस संबंध में हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने की 70वीं वर्षगांठ को समर्पित समारोहों की रुपरेखा को लागू करने का बहुत महत्व है.

पुतिन ने कहा, कि मैं तहे दिल से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता और भारत के मित्रवत लोगों के कल्याण एवं समृद्धि की कामना करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें