इसके साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए पटना के उप महानिरीक्षक सुधीर वर्मा, आरटीसीएसएसबी अलवर के कमान्डेंट अमित शर्मा, बारामुला के द्वितीय कमान अधिकारी संजय बहादुर चंद, एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र कुसुमपति, शिमला के डिप्टी कमान्डेंट प्रकाश चन्द्र रतूड़ी, बल मुख्यालय, नई दिल्ली के सहायक सेनानायक प्रेम कुमार,सेक्टर हेडक्वार्टर, श्रीनगर के सहायक सेनानायक मदन लाल, कोकराझार, असम के संयुक्त क्षेत्र संगठक भीम सिंह थारकोटी, सेक्टर हेडक्वार्टर गंगतोक(सिक्किम) के निरीक्षक मंगत राम, प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल(मध्य प्रदेश) के निरीक्षक विनोदन केएन, 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़(उत्तराखण्ड) के सहायक उप निरीक्षक महिपाल सिंह और बल मुख्यालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ क्षेत्र सहायक बलबीर सिंह नेगी को भारतीय पुलिस पदक प्रदान किया गया है.
सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक श्रीमती अर्चना रामासुंदरम ने बल के सभी पदक विजेताओं को उनकी सेवाओं के लिए बधाइ दी है. श्रीमती रामासुंदरम ने इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर बल के सभी उप कमान्डेंट एवं उससे उपर के अधिकारियों को भारत-नेपाल व भारत-भूटान सीमा पर दूरदराज की सीमा चौकियों एवं जम्मू व कश्मीर एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में बल के तैनाती स्थानों पर जाकर जवानों के साथ गणतंत्र दिवस के महापर्व को मनाने का निर्देश दिया है.