11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह से स्कूल में लगा है ताला

पढ़ाई बाधित. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच गुटबाजी से परेशान ग्रामीणों ने की तालाबंदी सोनवर्षाराज : काशनगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय शिवपुर में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच गुटबाजी व भारी वित्तीय अनियमितता बरते जाने से तंग आकर शिवपुर के ग्रामीणों ने बीते एक हफ्ते से स्कूल में की गयी तालाबंदी बुधवार को भी जारी […]

पढ़ाई बाधित. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच गुटबाजी से परेशान ग्रामीणों ने की तालाबंदी

सोनवर्षाराज : काशनगर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय शिवपुर में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के बीच गुटबाजी व भारी वित्तीय अनियमितता बरते जाने से तंग आकर शिवपुर के ग्रामीणों ने बीते एक हफ्ते से स्कूल में की गयी तालाबंदी बुधवार को भी जारी है. वहीं शिक्षा कार्यालय तालाबंदी के प्रति उदासीन है. जिससे विद्यालय में नामांकित करीब साढ़े पांच सौ छात्र-छात्रा का पठन-पाठन ठप है. बुधवार को तालाबंदी की सूचना पर ग्रामीण व प्रधानाध्यापक में सुलह कराने पहुंचे मुखिया डॉ शैलेंद्र मेहता को भी निराश लौटना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था जब तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन कुमार की जगह वरिष्ठ शिक्षक को विद्यालय के प्रधान के रूप मे मनोनीत नहीं किया जायेगा, अगामी 26 जनवरी को ग्रामीणों द्वारा
झंडात्तोलन का कार्यक्रम शिक्षक व प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति में हो तथा प्रधानाध्यापक सहित एक भी शिक्षक को अंदर नहीं आने दिया जायेगा, तब तक विद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी. मालूम हो कि मध्य विद्यालय शिवपुर के प्रधानाध्यापक के पद पर नियमों के विपरीत वरीय शिक्षक की जगह कनिष्ट शिक्षक ललन कुमार को प्रखंड शिक्षा कार्यालय द्वारा अवैध रूप से नियुक्त किया गया है. जिन पर वर्ष 2013 से 15 तक पोशाक, छात्रवृत्ति, विकास मद, भ्रमण, साइंस किट सहित अन्य मदों के लाखों रुपये गबन कर लेने का आरोप है. यही नहीं जीविका द्वारा मध्याह्न भोजन की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन कुमार को नवंबर माह मे 64,441 रुपये मध्याह्न भोजन के बैंक खाता में जमा करने का आदेश दिया था.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षक द्वारा विद्यालय में गुटबाजी कर विद्यालय को अखाड़ा बना दिया गया है. मैंने सभी शिक्षक व प्रधानाध्यापक को इस विद्यालय से हटाने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा है.
डॉ शैलेंद्र मेहता, मुखिया, ग्राम पंचायत काशनगर
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन कुमार को उनके पद से हटा कर वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त करने का आदेश दे दिया गया है.
अरुण कुमार, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें