Advertisement
ट्रेलर पलटने से चालक व खलासी की मौत
रामगढ़ : रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग के चुटूपालू घाटी में बुधवार को रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे मालवाहक ट्रेलर (टीएन 28एएच-6615) अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रेलर से दब कर चालक अनबलागन (पिता वीरा स्वामी) आैर सह-चालक शरण (पिता भरत राजू चिल्ली, दोनों चिल्लीपट्टी जिला नामाकल तामिलनाडु) की मौत हो गयी. ट्रेलर तामिलनाडु […]
रामगढ़ : रामगढ़-रांची फोरलेन मार्ग के चुटूपालू घाटी में बुधवार को रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे मालवाहक ट्रेलर (टीएन 28एएच-6615) अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रेलर से दब कर चालक अनबलागन (पिता वीरा स्वामी) आैर सह-चालक शरण (पिता भरत राजू चिल्ली, दोनों चिल्लीपट्टी जिला नामाकल तामिलनाडु) की मौत हो गयी. ट्रेलर तामिलनाडु के त्रिची से लोहे का पोल लेकर टंडवा, चतरा जा रहा था.
घटना सुबह लगभग साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद कुछ देर के लिए रोड जाम हो गया. घटना की सूचना पर एएसआइ उमाशंकर सिंह सदलबल घटनास्थल पहुंचे. पोकलेन से ट्रेलर के मलवा को सड़क से हटवा कर यातायात व्यवस्था शुरू करायी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. परिजनों को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement