बेगूसराय : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी नौशाद युसूफ, जिला परिषद अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, डीडीसी कंचन कपूर, सदर एसडीओ विनय राय ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयोग नसीम जेदी, टेनिस खिलाड़ी साइना नेहवाल और मुक्केबाज मैरी कॉम का संबोधन लोंगो के बीच सुनाया गया.
कार्यक्रम में मतदाताओं पर बनी पेंटिग प्रतियोगिता में विजेता को सम्मानित किया गया. जिसमें अजीत कुमार को प्रथम,अभिनीत कुमार को दूसरा और चंदा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डीडीसी कंचन कपूर ने कहा कि 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए संवाद कार्यक्रम को आयोजन किया गया है. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के लोहिया भवन में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों नये मतदाताओं को शपथ दिलाकर पहचान पत्र दी गयी.
इस मौके पर बीडीओ ने मतदाताओं को जाति-धर्म, समुदाय एवं भाषा से उपर उठकर अपने मत का प्रयोग करने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में पहली बार मतदाता सूची में नाम जुड़े काजल कुमारी, सोनाली राज, दिव्या प्रभा, रोहित रस्तोगी आदि को मतदाता पहचान पत्र दिया गया. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, बीएलओ सुधीर कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, मो. इरशाद आदि रहे.
बेगूसराय (कोर्ट) >> मारपीट में एक दोषी , एक रिहा
अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विपिन कुमार ने मारपीट मामले के आरोपित बरौनी थाने के पिपरा देवस निवासी खुशिदल कुमार राय को अंतर्गत धारा 341 323 337 भादवि में दोषी पाकर अपराधी परिवीक्षा अधिनियम की धारा तीन के तहत आरोपित को 5000 जुर्माना के साथ रिहा किया गया .यह राशि आरोपित को 30 दिनों के अंदर सूचक को देना है . अभियोजन की ओर से एसडीपीओ दीनानाथ प्रसाद ने चार गवाहों की गवाही करायी.
आरोपित पर आरोप है कि 20 मार्च 2003 को 9:00 बजे सुबह में ग्रामीण सूचक भूना राय के दरवाजे पर जाकर सूचक को घेरकर गाली गलौज की एवं मारपीट की घटना की प्राथमिकी सूचक ने बरौनी थाना कांड संख्या 93/ 2003 के तहत दर्ज करायी है.