12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लोगों को मान-सम्मान देने में भाजपा सरकार आगे : गिलुवा

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार और राज्य की रघुवर दास की सरकार सदैव झारखंड की कला, संस्कृति, शहीद, महापुरुष तथा यहां की मिट्टी से जुड़े लोगों के मान-सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. श्री गिलुवा ने यह […]

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार और राज्य की रघुवर दास की सरकार सदैव झारखंड की कला, संस्कृति, शहीद, महापुरुष तथा यहां की मिट्टी से जुड़े लोगों के मान-सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. श्री गिलुवा ने यह बातें राज्य के महान लोक गायक मुकुंद नायक एवं वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत्त को इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने पर कही. उन्होंने श्री नायक एवं श्री दत्त को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान राज्य के गौरव में चार चांद लगाता है.

उन्होंने केंद्र सरकार को झारखंड की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

बलवीर दत्त एवं मुकुंद नायक को बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुरमू, विद्युतवरण महतो, ऊषा पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, प्रदीप वर्मा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, नूतन तिवारी, महेश पोद्दार, , प्रवक्ता जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ला, सरिता श्रीवास्तव, दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर आदि लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें