10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमिस्त्रियों को मिलेगा भूकंप रोधी भवन बनाने का प्रशिक्षण

डीएम ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों से मिस्त्रियों का ब्योरा मांगा छपरा (सदर) : भूकंप के अतिसंवेदनशिल जोन में अवस्थित सारण जिले में भवनों के भूकंप रोधी निर्माण एवं पूर्व निर्मित भवनों के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों से कम से कम 660 राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया […]

डीएम ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों से मिस्त्रियों का ब्योरा मांगा

छपरा (सदर) : भूकंप के अतिसंवेदनशिल जोन में अवस्थित सारण जिले में भवनों के भूकंप रोधी निर्माण एवं पूर्व निर्मित भवनों के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों से कम से कम 660 राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए डीएम दीपक आनंद ने जिले के सभी पदाधिकारियों यथा डीडीसी, श्रम अधिक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला अभियंता जिला पर्षद, कार्यपालक अभियंता भवण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र भेजा है.
जिसमें इन सभी पदाधिकारियों के माध्यम से अभियंताओं, वास्तुविदों, संवेदकों, राजमिस्त्रियों को भवनों के भूकंपरोधी निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए डाटा वेस तैयार करने तथा प्रशिक्षण स्थल चिह्नित करने का निर्देश दिया है. प्रशिक्षण स्थल के निकट कम से कम 15 सौ वर्ग फुट खुले जगह की जरूरत जतायी गयी है. प्रशिक्षण के दौरान जिले के 20 प्रखंडों के राजमिस्त्रियों को प्रति बैच 30 राजमिस्त्री के हिसाब से 22 बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इनसे संबंधित डाटावेस तैयार कर 30 जनवरी तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जिसमें राजमिस्त्री का नाम, प्रखंड, गांव, उसके पिता का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित रहेगा. प्रशिक्षण के दौरान ईंट जोड़ने, सटरिंग करने, छड़ बांधने, कंकृटिंग करने एवं छत बनाने में अनुभवी राजमिस्त्रियों को शामिल किया जायेगा. यह प्रशिक्षण अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर भी हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें