सरस्वती प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे कारीगर
Advertisement
आस्था के बीच होगा ढाई करोड़ का व्यवसाय
सरस्वती प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे कारीगर गोपालगंज : एक फरवरी को विद्या की देवी सरस्वती का पूजन किया जायेगा. सरस्वती पूजा की तैयारी शैक्षणिक संस्थानों से लेकर गांव शहर तक छात्र-छात्राएं करने में लगे हैं. पूजा में प्रतिमा उपलब्ध कराने के लिए कारीगर भी लगे हुए हैं. विभिन्न प्रखंडों में कारीगरों के […]
गोपालगंज : एक फरवरी को विद्या की देवी सरस्वती का पूजन किया जायेगा. सरस्वती पूजा की तैयारी शैक्षणिक संस्थानों से लेकर गांव शहर तक छात्र-छात्राएं करने में लगे हैं. पूजा में प्रतिमा उपलब्ध कराने के लिए कारीगर भी लगे हुए हैं. विभिन्न प्रखंडों में कारीगरों के द्वारा प्रतिमा बनाने एवं उसे अंतिम रूप देने का कार्य जोरों पर है.
प्रतिमा बिक्री पर नजर डाली जाये, तो जिले में लगभग 15 हजार प्रतिमाएं बिकती हैं. आठ सौ रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की प्रतिमाएं बनायी जा रही हैं. बन रही प्रतिमाओं में 95 फीसदी पूर्व से बुक हो चुकी हैं. सरस्वती पूजन के आस्था रूपी इस पर्व पर कुम्हार कारीगरों में खुशी की लहर है. अंदाजा लगाया गया है कि ढाई करोड़ से अधिक की प्रतिमाएं इस वर्ष बिकेंगी. ऐसे में आस्था के इस पर्व ने प्रतिमा का एक बड़ा बाजार खड़ा कर दिया है.
सभी प्रतिमा
बनाने में जुटे
बरौली कुम्हार टोली में सरस्वती की प्रतिमाएं बनायी जा रही हैं. यहां महिला पुरुष सभी प्रतिमा बनाने में लगे हैं. यह हाल किसी एक जगह का नहीं, बल्कि सभी कारीगरों के यहां है. दिन-रात एक करके ये प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कारीगर सतन पंडित और झुलन पंडित ने बताया कि यह सीजनल व्यवसाय है. घर के सभी सदस्य इस काम में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement