उदवंतनगर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के तहत प्रखंड क्षेत्र की कुसुम्हां पंचायत अंतर्गत सखुआं गांव में आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसके तहत पूरा जिला प्रशासन कैंप करना शुरू कर दिया है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव से लेकर नीचे तक के सभी पदाधिकारी सखुआं में डेरा जमाये देखे जा सकते हैं
जिला प्रशासन सखुआं को मॉडल गांव के रूप में प्रस्तुत करना चाहता है. इसके तहत डीएम तथा डीडीसी ने निरीक्षण कर बीडीओ तथा सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. डीएम ने हैलीपैड बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया, साथ ही चल रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण भी किया. डीडीसी इनायत खान 10 बजे से ही सखुआं में मौजूद थीं तथा कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश कर्मियों को दे रही थीं.