नयी दिल्ली : मारुति-सुजुकी इंडिया का तीसरी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 47.46 फीसदी उछलकर 1,744.5 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की उच्च श्रेणी मॉडल की बिक्री अच्छी रही, बिक्री और संवर्धन पर खर्च कम रहा तथा लागत कम रखने में मिली सफलता से मुनाफा बढ़ा है. मारुति-सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा है कि पिछले साल इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 1,183 करोड़ रुपये रहा था.
बयान के अनुसार, अक्तूबर-दिसंबर 2016 तिमाही में संचालन से उसकी कुल आय 19,173.1 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 16,957.6 करोड़ रुपये थी. यह वृद्धि 13.06 फीसदी रही. आलोच्य तिमाही में मारुति कारों की बिक्री पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 3.5 फीसदी बढ़कर 3,87,251 इकाई रही. इसमें से 30,748 कारों का निर्यात किया गया.
तिमाही परिणाम पर टिप्पणी करते हुए एमएसआई ने कहा है कि कंपनी की उच्च श्रेणी कारों की बिक्री अधिक रहने, बिक्री और विपणन खर्चों में कमी, लागत कम करने के प्रयास और संचालन से हटकर अन्य आय बढ़ने से मुनाफा बढ़ा है. हालांकि, इस दौरान उपभोक्ता जिंस के दाम बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के प्रतिकूल रुख से इस पर आंशिक असर रहा. अप्रैल से दिसंबर 2016 की नौ माह की अवधि में कंपनी की कारों की कुल बिक्री 11,54,164 वाहनों की रही, जो एक साल पहले के मुकाबले आठ फीसदी ज्यादा है. इस दौरान कंपनी ने 92,291 कारों का निर्यात किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.