नयी दिल्ली : अगर आप विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि अब पासपोर्ट सेवा देश के सभी मुख्य डाकघरों में शुरू किया जा रहा है. इसकी तैयारी भी हो चुकी है. इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने हाथ मिला लिया है.
मीडिया से बात करते हुए विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने बताया कि देश के सभी मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट सेवाएं शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा अब लोगों को इस काम के लिए अपने जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और जिले के मुख्य डाकघरों में जाकर लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.
* पहले चरण में 39 डाकघरों का किया गया चयन
पासपोर्ट सेवा के लिए देशभर के 39 डाकघरों का चयन किया गया है. जहां से पासपोर्ट सेवाएं ली जा सकेंगी. विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो दो-तीन महीने में देश के अन्य डाकघरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा. धीरे-धीरे देश के सभी मुख्य डाकघरों में भी पासपोर्ट सेवा आरंभ कर दी जाएगी.
* इस समय देश में मात्र 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं
गौरतलब हो कि अभी देश भर में मात्र 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं. अगर डाकघरों में यह सेवा आरंभ कर दी जाती है तो इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. डाक विभाग के अधिकारियों को संबंधित प्रक्रिया के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.