19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाउन सप्तक्रांति से 191 बोतल विदेशी शराब जब्त

सूचना पर उत्पाद टीम की कार्रवाई में मिली सफलता हरियाणा व उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी शराब जेनरल बोगी के शौचालय गेट से लावारिस स्थिति में हुई जब्ती मोतिहारी : दिल्ली-मुजफ्फरपुर 12558 डाउन सप्तक्रांति से तस्करी की 191 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. उत्पाद पुलिस को मिली सूचना पर टीम गठित […]

सूचना पर उत्पाद टीम की कार्रवाई में मिली सफलता

हरियाणा व उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी शराब
जेनरल बोगी के शौचालय गेट से लावारिस स्थिति में हुई जब्ती
मोतिहारी : दिल्ली-मुजफ्फरपुर 12558 डाउन सप्तक्रांति से तस्करी की 191 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. उत्पाद पुलिस को मिली सूचना पर टीम गठित कर मंगलवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सघन जांच हुई. कार्रवाई में ट्रेन की जेनरल बोगी से विदेशी शराब भरा चार बैग बरामद किया गया. जब्त विदेशी शराब रॉयल स्टेग एवं इम्पेरियल ब्लू ब्रांड की हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश निर्मित है. छापेमारी दल का नेतृत्व अधीक्षक उत्पाद केशव कुमार झा कर रहे थे.
उनके नेतृत्व में उत्पाद सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, मोतिहारी जीआरपी एवं आरपीएफ के पदाधिकारी एवं जवान छापेमारी में सहयोग कर रहे थे. जब्ती मामले में उत्पाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इसकी पुष्टि करते हुए अधीक्षक उत्पाद केशव कुमार झा ने बताया कि लावारिस स्थिति में शराब से भरा बैग जेनरल बोगी के शौचालय के बाहर से बरामद किया गया.
पहचान नहीं होने के कारण कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कहा कि ट्रेनों से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल को सख्ती बरतने एवं नियमित चेकिंग के आदेश दिये गये हैं. समय-समय पर दोनों एजेंसियों से समन्वय बनाकर उत्पाद पुलिस चेकिंग अभियान भी चलायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें