10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 गांवों का होगा समग्र विकास

विकास. मुख्य सचिव दुमका में पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा कहा, केवल गांवों का दौरा ही न हो बल्कि रात भी बितायें अधिकारी दुमका : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को दुमका पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की तथा विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की और विभिन्न विकास योजनाओं को ससमय जमीन […]

विकास. मुख्य सचिव दुमका में पदाधिकारियों के साथ की बैठक, कहा

कहा, केवल गांवों का दौरा ही न हो बल्कि रात भी बितायें अधिकारी
दुमका : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मंगलवार को दुमका पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की तथा विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की और विभिन्न विकास योजनाओं को ससमय जमीन पर उतार कर लोगों में खुशहाली लाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती वर्मा के साथ पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय, गृह सचिव एसकेज़ी राहाटे, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अभियान आशिष बत्रा, संताल परगना के आयुक्त दिनेश चन्द्र मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खुशहाली लाने का अधिकारियों को निर्देश
युवाओं के कौशल विकास पर जोर
श्रीमती वर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कुपोषण, कृषि, रोजगार, पेयजल, सड़क आदि पर विशेष जोर देकर विकास कार्य सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी न केवल इन गांवों का दौरा करें बल्कि इन गांवों में बने पुलिस कैंप जो समग्र विकास के केन्द्र होंगे, वहां रात बितायें. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इन गांवों का निरीक्षण करेंगी और विकास कार्यों का जायजा लेंगी. उन्होंने दुमका के उपायुक्त से इन गांवों के कौशल विकास के लिए युवाओं को चिह्नित कर उन्हें आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित करने तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन 16 गांवों में से 14 गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्र है. उन्होंने कहा कि शेष दो गांवों में भी आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने के साथ गांव की बहु जो गांव में रहती हो उन्हें आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयनित किया जाना चाहिए. जो आंगनबाड़ी सेविका और सहायिक बाहर से जाकर काम करती है उन्हें अविलम्ब हटाया जाय जिससे किसी भी के कोई बच्चे कुपोषित नहीं रहे. उन्होंने कहा कि सभी 16 गांवों के विद्यालयों में बच्चे पढ़ने आये तथा जीरो छीजन नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने काठीकुंड, गोपीकांदर और रामगढ़ प्रखंड के इन गांवों के जनवितरण प्रणाली के दुकानों में ईपोस मशीन द्वारा ही खाद्यान्नों का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. काठीकुण्ड तथा गोपीकान्दर में ईपोस के माध्यम से वितरण हो रहा है.
हर गांव का एक कृषि मैप बनाने पर बल
मुख्य सचिव ने हर गांव का एक कृषि मैप बनाने और प्रत्येक गांव में एक कृषक मित्र चयन करने के साथ ही इन गांवों के उपज, सब्जी उत्पादन, कृषि आदि का जायजा लेने और उन्हें ससमय बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से एक भी विधवा और वृद्ध सरकार की पेंशन योजना से बाहर नही रहे इसके लिए अधिकारियों से अभियान चलाकर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा की योजनायों के कार्यान्वयन में महिला स्वयं सहायता समूह से मेठ रखने के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को पेयजल के सभी विकल्पों को ध्यान में रखते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ग्रामीण कार्य विभाग को सर्वे कर सड़क का जायजा लेने तथा जरूरी पड़ने पर सड़क निर्माण का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें